Deepawali Hindi Wishes 2021 (दीपावली की शुभकामनाएं हिंदी में )
आपको पता ही है कि दीपावली हमारे लिए कितनी खास होती है इसमें चहल-पहल, लोगों से मिलना – जुलना, दोस्तों से मिलना, मिठाई खाना, शॉपिंग करना और यह हमारा सबसे बड़ा त्योहार होता है।
तो Happy diwali, happy diwali, happy diwali दोस्तों हम केवल दीवाली के त्योहार में हमेशा एक ही तरह से wish क्यों करते हैं।
आप लोगों को नहीं लगता कि आजकल के जमाने में ये थोड़ा बोरिंग हो गया है वो भी दीपावली के त्योहार में जो कि इतना अच्छा इतना amazing और उत्तेजित करने वाला त्योहार है तो हम आज क्या सीखेंगे।
तो आज हम सीखने वाले हैं कुछ अलग तरह के wishes, जो कि आप अपने दोस्तों को, परिवार वालों को यानि अगर वो आपसे बड़े हैं तो उनको या फिर छोटे बच्चों को कुछ अलग तरीके से कुछ नये तरीके से और एक दम तड़के के साथ अच्छे से wish कर पाएँ।
तो आज हम आपको बताते हैं कुछ विविधता के साथ काफी सारे तड़के के साथ अलग – अलग wishes इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे अभी आपको बताया कि कुछ बड़ो के साथ खास परिवार वालों के साथ, बच्चों व ऑफिस के लोगों या फिर दोस्तों के साथ Happy diwali ये तो बहुत सामान्य वाक्य है इसको ज्यादातर लोग आमतौर पर कहते ही हैं और हम क्या – क्या कह सकते हैं ये हम आपको बतायेंगे।
अब ये सभी जो है वो आप अपने परिवार के सदस्यों,रिश्तेदारों, ऑफिस के लोगों , दोस्त, गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को भी भेज सकते हैं।

(1) – May the lights this Diwali always brighten yours house and your smile..
इस दिपावली ये दिये आपके घर को और आपकी हँसी को हमेशा उज्ज्वल रखे।
(2) – May this Diwali be a celebration of beautiful colours and many sparkles..
ये त्योहार आपके जिंदगी में बहुत सारा रंग भर दे और चमक लाये।
(3) – May all your wishes come true this diwali..
ये त्योहार आपकी हर मनोकामनाएं पूरी करे।
(4) – wish you a very happy diwali.
आपको दीपावली की बहुत – बहुत शुभकामनाएं।
(5) – May this diwali light up your life..
आशा है कि दीपावली आपके जीवन में उजाला लाये।
(6) – I wish you a very happy diwali and a Prosperous new year..
आपको दीपावली और नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं।
(7) – Have a blissful diwali..
आपकी दीवाली आनंदमयी हो।
(8) – May your diwali be full of warmth and cheer..
आपकी दीपावली जोश भरी और आनंदमयी हो।
(9) – Wishing you and your family a happy Diwali & a Prosperous new year..
दीपावली की शुभकामनाएं और नया साल आपके जीवन में भरपूर समृद्धि लेकर आये। इसमें नया साल इसलिए जोड़ा गया है क्योंकि दीपावली हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है इसलिए आप Happy new year भी कह सकते हैं
(10) – diwali greetings from our family to yours..
हमारे परिवार की ओर से आपको दीपावली की शुभकामनाएं।

(11) – May this diwali & festival of lights bless you & your family with a year full of laughter & success..
ये दियों का त्योहार आप और आपके घरवालों के आने वाले साल में बहुत सारी हँसी और सफलता ले आये। दीपावली में नववर्ष के साथ – साथ भाईदूज भी मनाते हैं जहाँ भाई – बहनों में बहुत सारा प्यार, मिठाईयाँ और उपहार भी बँटते हैं और आरती या फिर छोटी सी पूजा भी होती है जो आप सभी करते हैं फिर उसके बाद आप अपने भाई को या भाई भी अपनी बहन को यह कह सकता है –
(12) – lucky to have you as my brother/sister..
मैं बहुत भाग्यशाली हूँ जो मुझे तुम्हारे जैसा भाई या जैसी बहन मिली।
(13) – Wishing you a diwali full of peace and joy..
दीपावली आपके जीवन में शांति व उत्साह लाये।
Meaning of hashtag in hindi हैशटैग क्या है और यह क्यूँ प्रसिद्ध हो गया?
Deepawali Hindi Wishes 2021
(14) – There’s no place like home for diwali, but since you can’t be with us, I wish you a great Diwali, Always keep shining..दीपावली मनाने के लिए घर जैसी कोई जगह नहीं है लेकिन आप दीपावली मनाने के लिए हमारे साथ नहीं हो, मैं आपको एक शानदार दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं,आप हमेशा चमकते रहें।
(15) – I wish your success journey never ends.on this festival of lights I wish your growth..
मेरी यह कामना है कि आपकी सफलता की यात्रा कभी समाप्त न हो, रोशनी के इस त्योहार पर मैं आपके विकास की कामना करता /करती हूँ।
(16) – There are darknesses in life and there are lights, and you are one of the lights, I wish you a blissful diwali, always keep shining..
जीवन में अंधकार भी होता है और उजाला भी होता है तुम एक ऐसी रोशनी हो जिंदगी में जो दूसरों की जिंदगी में उजाला लेकर आते हो तुम्हारी दीपावली आनंदमयी हो और तुम हमेशा चमकते रहो।
(17) – There is a crack in everything. That’s how the light gets in.May this diwali you shine your brightest light..
जिंदगी में कठिनाईयां तो बहुत है उन कठिनाइयों को अलग रख कर जिंदगी में आगे बढ़ो उजाला जरुर आयेगा, इस दीपावली में आप अपनी तेज रोशनी बिखेरें।
(18) – what I like about diwali is that you can make people forget the past with the present and make new beginnings.Have a joyous diwali..
दीवाली एक सही मौका है जिसमें कि आप अतीत को भुला कर वर्तमान में नई शुरुआत कर सकते हैं।आपकी दीपावली आनंदमयी हो।
ये सभी मैसेज आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों,परिवार के सदस्यों, ऑफिस के लोगों को भेज सकते हैं।
सोने का रथ चांदी की पालकी बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी है आई देने आपको और आपके परिवार को दिवाली की ढेर सारी बधाई
पल-पल सुनहरे फूल खिले कभी ना हो कांटो का सामना जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे दीपावली पर हमारी यही है शुभकामना
HAPPY DIWALI
दिवाली पर्व है खुशियों का उजालों का लक्ष्मी का इस दीवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो घर पर मां लक्ष्मी का सदा आगमन हो
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार
हर खुशी खुशी मांगे आपसे हर जिंदगी जिंदगी मांगे आपसे इतना उजाला हो आपके जीवन में ही दिए भी रोशनी मांगे आपसे
जगमग थाली सजाओ मंगल दीप जलाओ अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जगाओ खुशियां और समृद्धि से भरा हो आपका जीवन इसी कामना के साथ शुभ दीपावली
Deepawali Hindi Wishes 2021
Leave a Reply