यह GEOGRAPHY QUIZ 1 पूरी तरह मुफ्त है और छात्रों के लिए बनाई गई है इस GEOGRAPHY QUIZ 1 के माध्यम से छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।
_________________________________________
निर्देश, ध्यान से पढ़े –
- सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
- प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
- कुल 10 प्रश्न हैं
- कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
- इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है
Read the instructions carefully –
- All questions are compulsory
- Each question carries 2 marks
- Total 10 Questions
- Overall this test is of 20 marks.
- There is no negative marking in this way.
Q.1 ज्वालामुखी पर्वत माउंट सेंट हेलेंस कहां स्थित है?/Where is the volcanic mountain Mount St. Helens located?
(A) चिली/Chile
(B) जापान/Japan
(C) फिलीपींस/Philippines
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका/United States of america
ANSWER D
_______________________________________________
Q.2 नीचे दिए गए युग्मों में से कौन – सा एक सही सुमेलित नहीं है?/Which one of the pairs given below is not correctly matched?
(A) बहामास-नस्साऊ/Bahamas-Nassau
(B) कोस्टारिका-सान जोस/Costa Rica-San Jose
(C) निकारागुआ – बेल्मोपान/Nicaragua – Belmopan
(D) डोमिनिकन रिपब्लिक – सांटो डोमिंगो/Dominican Republic – Santo Domingo
ANSWER C
_______________________________________________
Q.3 निम्नलिखित महासागरों में से एक में डायामेन्टीना (ट्रैन्च) स्थित है?/In which one of the following oceans is the Diamantina Trench located?
(A) प्रशांत महासागर/Pacific Ocean
(B) अटलांटिक महासागर/Atlantic Ocean
(C) हिंद महासागर/Indian ocean
(D) उत्तर ध्रुवीय महासागर/north polar ocean
ANSWER C
_______________________________________________
Q.4 “जलवायु चरम है, वर्षा कम है और लोग चलवासी पशुचारक हुआ करते थे।” उपयुक्त कथन निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसका सबसे अच्छा वर्णन है?/”The climate is extreme, the rainfall is scanty and the people were nomadic pastoralists.” Which of the following areas is best described by the appropriate statement?
(A) अफ्रीकी सवाना/african savanna
(B) मध्य एशियाई स्टेप/central asian steppe
(C) उत्तरी अमेरिकी प्रेअरी/north american prairie
(D) साइबेरियाई टुंड्रा/Siberian Tundra
ANSWER B
_______________________________________________
Q.5 उष्णकटिबंधीय (ट्रॉपिकल) अक्षांशों में दक्षिणी अटलांटिक और दक्षिण पूर्वी प्रशांत क्षेत्रों में चक्रवात उत्पन्न नहीं होता। इसका क्या कारण है?/Cyclones do not occur in tropical latitudes in the South Atlantic and South East Pacific. What is the reason for this?
(A) समुद्री पृष्ठों के ताप निम्न होते हैं/sea surface temperatures are low
(B) अन्तःउष्णकटिबंधीय अभिसारी क्षेत्र (इटर ट्रॉपिकल कन्वर्जेंस जोन) बिरले ही होता है/The Inter-Tropical Convergence Zone is rarely
(C) कोरिऑलिस बल अत्यंत दुर्बल होता है/the coriolis force is very weak
(D) उन क्षेत्रों में भूमि मौजूद नहीं होती/land does not exist in those areas
ANSWER B
_______________________________________________
Q.6 विषुवतीय प्रतिधाराओं (इकेटोरियल काउंटर – करेंट) के पूर्वाभिमुख प्रवाह की व्याख्या किससे होती है?/What explains the eastward flow of equatorial counter-currents?
(A) पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन/Earth’s rotation on its axis
(B) दो विषुवतीय धाराओं का अभिसरण (कन्वर्जेंस)/convergence of two equatorial currents
(C) जल की लवणता में अंतर/difference in salinity of water
(D) विषुवत – वृत्त के पास प्रशान्तमंडल मेखला (बेल्ट ऑफ काम) का होना/belt of work near equator
ANSWER B
Q.7 जून की 21 तारीख को सूर्य/Sun on 21st of June
(A) उत्तरध्रुवीय वृत्त पर क्षितिज के नीचे नहीं डूबता है/does not set below the horizon at the Arctic Circle
(B) दक्षिण ध्रुवीय वृत्त पर क्षितिज के नीचे नहीं डूबता है/does not set below the horizon at the south polar circle
(C) मध्यान्ह में भूमध्य रेखा पर ऊर्ध्वाधर रूप से व्योमस्थ चमकता है/shines vertically at the equator at midday
(D) मकर रेखा पर ऊर्ध्वाधर रूप से व्योमस्थ चमकता है/shines vertically on the Tropic of Capricorn
ANSWER A
_______________________________________________
Q.8 मेघाच्छादित रात में ओस की बूंदे क्यों नहीं बनतीं?/Why don’t dew drops form on a cloudy night?
(A) भूपृष्ठ से निर्मुक्त विकिरण को बादल अवशोषित कर लेते हैं/Clouds absorb radiation released from the earth’s surface
(B) पृथ्वी के विकिरण को बादल वापस परावर्तित कर देते हैं/clouds reflect back the earth’s radiation
(C) मेघाच्छादित रातों में भूपृष्ठ का तापमान कम होता है/The surface temperature is lower on cloudy nights
(D) बादल बहते हुए पवन को भूमि तल की ओर विक्षेपित कर देते हैं।/The clouds deflect the flowing wind towards the ground level.
ANSWER B
_______________________________________________
Q.9 खगोलीय दूरियाँ प्रकाश वर्ष में मापे जाने का कारण निम्नलिखित में से कौन सा है?/Which of the following is the reason for astronomical distances being measured in light years?
(A) तारकीय पिंडों के बीच की दूरियाँ परिवर्तित नहीं होती हैं/the distances between stellar objects do not change
(B) तारकीय पिंडों का गुरुत्व परिवर्तित नहीं होता है।/The gravity of stellar bodies does not change.
(C) प्रकाश सदैव सीधी रेखा में यात्रा करता है/light always travels in a straight line
(D) प्रकाश की गति (स्पीड) सदैव एकसमान होती है।/The speed of light is always the same.
ANSWER D
_______________________________________________
Q.10 निम्नलिखित जैव भू-रासायनिक चक्रों में से किसमें चट्टानों का अपक्षय चक्र में प्रवेश करने वाले पोषक तत्व के निर्मुक्त होने का मुख्य स्रोत है?/In which of the following biogeochemical cycles is the weathering of rocks the main source of release of nutrients entering the cycle?
(A) कार्बन चक्र/carbon cycle
(B) नाइट्रोजन चक्र/nitrogen cycle
(C) फास्फोरस चक्र/phosphorus cycle
(D) सल्फर चक्र/sulfur cycle
ANSWER C
GENERAL KNOWLEDGE | CLICK HERE |
SOME OTHER CATEGORIES FOR YOU
2. | Telegram Channel Link | CLICK HERE |
3. | Free GK Quiz Telegram Channel | CLICK HERE |
4. | PARTNER WEBSITE | CLICK HERE |
5. | FOR MORE UPDATES | CLICK HERE |
आपका हमारी वेबसाइट पर रोज़ करंट अफेयर्स पड़ने को मिल सकती है । इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ सकते है या रोज़ हमारी वेबसाइट पर visit कर सकते है । एक साल की करंट अफेयर्स हिंदी में यहां आपको मिलजयगी। जल्दी ही सब एग्जाम के सिलेबस आपको यही मिलेंगे ।
Good morning sir ma’am
I like this quiz sir
thankyou sir