HNB GARHWAL UNIVERSITY RANKING 
1 – WORLD RANKING – 6381
2 – Country rank (India) – 202
3 – Uttarakhand rank – 6

जैसे कि आप सभी को पता है कि श्रीनगर – गढ़वाल की संस्कृति की राजधानी है और इस राजधानी में गढ़वाल का सबसे बड़ा कॉलेज हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय है। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की मुख्य तीन शाखाएं हैं 

1 – (क) – बिरला परिसर (BIRLA CAMPUS) 
     (ख) – श्रीनगर गढ़वाल चौरस परिसर (CHOURAS CAMPUS) 

2 – टिहरी – स्वामी रामतीर्थ परिसर, बादशाहीथौल (SRT CAMPUS BADSHAHITHAUL) 

3- पौड़ी – बी. गोपाल रेड्डी (बीजीआर) परिसर, पौड़ी (BGR CAMPUS PAURI) 

क्या आपने ये देखा-

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की स्थापना 23 नवंबर 1973 को हुयी थी , हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय को 15 जनवरी 2009 को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ था.

यह विश्वविद्यालय उत्तराखंड के टॉप 10 कॉलेजों में आता है उत्तराखंड में यह छठवें नंबर पर है भारत में इसका स्थान 202वें नंबर पर है। और विश्व में इसका स्थान 6381वें नंबर पर है उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र के अंतर्गत सात जिलों में फैले 121 कॉलेज व संस्थान इसके अंतर्गत आते हैं.

इस कॉलेज का उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र के सात जिलों पर अधिकार क्षेत्र है हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में कई तरह के कोर्स हैं यहाँ कई विषयों पर स्नातक, स्नातकोत्तर व शोध कार्य किए जाते हैं इसके अंतर्गत आने वाले कॉलेज व संस्थानों में कई तरह के कोर्स हैं. जहाँ पर आप कई कोर्स भी कर सकते हैं जैसे – बीएससी, बीए, बीकॉम, एमकॉम, बी.फार्मा, बीपीएड, बीएड, बीटेक एलएलबी, एमए, एमएससी।  

इस कॉलेज में बहुत से कोर्स हैं इन कोर्सों को करने के लिए बच्चे दूसरे राज्यों से आते हैं और जब से यह कॉलेज केन्द्रीय विश्वविद्यालय बना हैं अब दिन पर दिन इस कॉलेज में सुविधाएं बढ़ती जा रही हैं और ऐसे में ऐडमिशन के लिए बच्चों की तादात बढ़ती जा रही है ऐसा ही चलता रहा तो भविष्य में इस कॉलेज की रैंकिंग भी शीर्ष पर होगी।    

पहले यहां सुविधाओं का अभाव था जिससे छात्र व छात्राएं दूसरे कॉलेजों में एडमिशन लेते थे। पहले यहां छात्र – छात्राओं की संख्या बहुत कम थी लेकिन केन्द्रीय विद्यालय बनने के बाद यहां छात्र – छात्राओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।  समय के साथ – साथ इस कॉलेज में पढ़ाई का स्तर और कॉलेजों से बेहतर होगा और हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की रैंकिंग (Hnb Garhwal University Ranking) भी शीर्ष पर होगी। इस विश्वविद्यालय ने उत्तराखंड को दो मुख्यमंत्री व उत्तरप्रदेश को एक मुख्यमंत्री दिया है