Meaning of hashtag in hindi हैशटैग # क्या है ?

दोस्तों जैसा कि आप जानते है कि आए दिन हम सोशल मीडिया साइट्स पर कुछ ट्रेंड देखते हैं जो 1 से लेकर 10 या इससे ज्यादा के क्रमांक मे होते हैं और उनके आगे हैशटैग लगा होता है
जैसे – 1. #my_india, #world, #cricket, #football

इस तरह से आपने काफी पॉपुलर सोशल मीडिया साइट्स पर हैशटैग देखे होंगे लेकिन क्या आपके दिमाग में कभी यह आया है कि यह हैशटैग होते क्या हैं और उनका उपयोग क्यूँ किया जाता है और क्यूँ ये इतनी जल्दी प्रसिद्ध हो गए।

यदि आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं और आज हम आपको इसका सरल और सटीक जवाब बताते हैं।

हैशटैग का सबसे पहले उपयोग एक सॉफ्टवेयर डेवलपर द्वारा किया गया था जिनका नाम है Chris Messina जो पहले गूगल मे काम कर चुके हैं ।

Chris ने एक दिन अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया और ट्वीट करने के बाद उन्होंने लोगों से पूछा क्या आप एक तरह के मुद्दे या टॉपिक खोजने के लिए हैश (#) का उपयोग करना चाहेंगे।

इस ट्वीट की प्रतिक्रिया देते हुए काफी लोगों ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दी लेकिन इसी प्रतिक्रिया के दौरान एक ट्विटर यूजर ने इसका नाम हैशटैग रखने की सलाह दी और उस ट्विटर यूजर की सलाह को अपना लिया गया।

अब आप सोच रहे होंगे कि क्रिस को हैशटैग का विचार क्यूँ आया और कहां से आया?

दोस्तों क्रिस को यह विचार और आइडिया IRC यानी इन्टरनेट रिले चैट के माध्यम से आया था।

इन्टरनेट रिले चैट पर 1988 मे हैश का उपयोग ऐसे विषयों को लेबल करने के लिए किया गया जो पूरे नेटवर्क मे उपलब्ध थे और वहीं से क्रिस को यह आइडिया आया।

इन्टरनेट रिले चैट मे हैश का उपयोग संदेशों और सामग्री को समुहीकृत करने के लिए किया जाता था ताकि उपयोग करने वाले व्यक्ती को सूचना को ढूँढने मे आसानी हो जाए।

लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी कि स्वयं Twitter ने ही 2007 मे हैशटैग (Meaning of hashtag in hindi) का समर्थन नहीं किया था लेकिन यह फिर भी प्रसिद्ध हो गया और सबसे ज्यादा ट्विटर पर ही इस्तेमाल होने लगा लेकिन कैसे?

2007 मे कैलिफोर्निया के जंगलों में आग के कारण अक्टूबर 2007 मे हैशटैग का प्रयोग होना शुरू हुआ।

दरसल कैलीफोर्निया के एक निवासी जिनका नाम नैट रिटर था उनके द्वारा जंगलों में रहने वालों के लिए एक ट्वीट किया गया था जिसपर क्रिस की नजर पडी और इस ट्वीट मे इस्तेमाल शब्द था सैनडीएगोफायर जिसे फ्लिकर पर इस्तेमाल किया जा रहा था जो कुछ ऐसा था – #SanDiegoFire और इसी टैग के कारण क्रिस को ट्वीट करने वाले रिटर तक पहुंचने में मदद मिली और हैशटैग का सुझाव भी मिल गया।

देखते ही देखते रिटर द्वारा किया गया वह हैशटैग इतना फेमस हो गया कि सभी लोगों ने इसे अपनाना शुरू कर दिया

क्या आपने ये देखा- Chehre par bhap lene ke fayde – चेहरे पर भाप लेने के फायदे –

हैरानी की बात यह थी कि Twitter ने 2007 मे इसे अस्वीकार करने के बाद वर्ष 2009 मे इसे स्वीकार कर लिया और एक खोजने वाले टूल के रूप में प्रस्तुत करते हुए दुनिया के सामने रखा।

इसकी मदद से लोग हैश (#) के आगे वह शब्द जो उन्हें खोजना होता था उसे लगाकर खोजते थे जिससे जुडे सभी ट्वीट और सामग्री सामने आ जाती थी जहां भी उस हैशटैग का उपयोग किया जाता था।

अगले ही साल यानी वर्ष 2010 मे ट्विटर ने अपने सबसे लोकप्रिय टॉपिक की शुरुआत की जिसका परीणाम आपने वर्तमान मे काफी मुद्दो पर देखा होगा और इसका असर और शक्ति इतनी ज्यादा है कि इसमे सरकार या किसी संघठन, एजेन्सी को भी झुकना पड़ जाता है और अपने निर्णय बदलने पड़ जाते हैं

इसके बाद हैशटैग की लोकप्रियता को देखते हुए धीरे धीरे इसे अन्य प्लेटफॉर्म ने भी अपनाना शुरू कर दिया और यह बेहद लोकप्रिय हो गया,

यह इतना ज्यादा प्रसिद्ध हो गया था कि इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वर्ष 2010 मे Instagram के लॉन्च होते ही पहले दिन से ही Instagram ने हैशटैग का उपयोग करना शुरू कर दिया था।

वर्ष 2013 मे facebook ने इसे स्वीकार किया और facebook मे जोड दिया इसके बाद गूगल प्लस, pinterest, Tumblr जैसे प्लेटफॉर्म ने भी इसका उपयोग करना शुरू किया।

दोस्तों यह थी (Meaning of hashtag in hindi) आज की तकनीकी जानकारी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो आप अपने सुझाव हमे दे सकते हैं और साथ ही इसे शेयर करना ना भूले