Truck Wala- ट्रक चालक इतने दिन ट्रक कैसे चला लेते हैं? PDF Download का लिंक सबसे नीचे दिया है–
दोस्तों आपने देखा होगा कि ट्रक ड्राईवर (Truck Wala) हमेशा लंबे समय तक ट्रक चलाते हैं
और रात रात भर भी वह ट्रक चलाते हुए आपको नजर आते होंगे, लेकिन आपके मन में भी यह प्रश्न आया होगा कि आखिर यह रात भर और इतने दिन तक ट्रक कैसे चला लेते हैं वो भी बिना रुके।
बेहतरीन और नयी रोचक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे- नयी और ताजा रोचक जानकारियां
जब हम किसी ट्रक चालक (Truck Wala) से मिलते हैं तो वह अपने सफर और अपने काम के किस्से सुनाते रहते हैं और अपने कार्य करने के अनुभव लोगों के साथ साझा करते हैं
तो आपको हम आज बताते हैं कि ट्रक चालक कैसे इतने समय तक ट्रक चलाने मे सक्षम रहते हैं तो चलिए आपको शुरू से इस प्रश्न का उत्तर बताते हैं जिससे आपके समझ में अच्छे से आ जाए ।
दोस्तों ट्रक चालक महीने में मुश्किल से सिर्फ 2-4 दिन ही अपने घर आते हैं क्यूंकि इनकी जिंदगी इतनी व्यस्त होती है कि यह अपना अधिकतर समय वाहन चलाने मे ही लगा देते हैं।
लगातार ट्रक चलाने और सीट पर एक स्तिथि मे बैठे रहने के कारण ट्रक चालकों के कमर में और गर्दन में हमेशा दर्द होता रहता है
हालाकि यह ट्रक चलाने वाले चालक के स्वास्थ्य और शरीर पर निर्भर करता है कि वह कितना झेलने की क्षमता रखता है।
तो हम ट्रक चालकों से पूछे गए सवाल के आधार पर इस प्रश्न का सटीक उत्तर देते है कि इस बात मे कितनी सच्चाई है।
तकनिकी और हेल्थ टिप्स के लिए यहाँ क्लिक करें – Tech Info and Health Tips
ट्रक चालक से सवाल – क्या आप लगातार ट्रक चलाते हैं? क्या आपको 30 से 40 घण्टे लगातार ट्रक चलाना पड़ता है क्या?
ट्रक चालक का उत्तर – जी 30-40 घण्टे ट्रक चलाना होता है लेकिन लगातार नहीं इसे हम टुकड़ों में पूरा करते हैं?
सवाल – आप इसे टुकड़ों में कैसे पूरा करते हैं?
ट्रक चालक (Truck Wala) – टुकड़ों का अर्थ है कि हम एक साथ काम पूरा नहीं करते जैसे अगर हमे 500 किलोमीटर या 4-5 दिन का सफर करना पड़े तो हम ट्रक चलाने के दौरान अपने लक्ष्य बनाकर चलते हैं,
जैसे 50 किलोमीटर या 100 किलोमीटर जाने के बाद हम रास्ते में चाय पियेंगे और ऐसे ही हमारे चुनिंदा स्थान होते हैं जैसे चाय स्टाल, ढाबा इत्यादि।
ऐसे ही हम हर लक्ष्य पर रुक कर थोड़ा विश्राम करते हैं और चाय की चुस्की या फिर खाना खाते है यह ट्रक चालक पर भी निर्भर करता है और ट्रक पर भी की उसकी रफ्तार कितनी है।
कुछ ट्रक कम लोड लेकर चलते हैं जिससे वह तेज रफ्तार के कारण जल्दी पहुंच जाते हैं जबकि कुछ पर इतना भार होता है कि 20 किलोमीटर के सफर मे भी 1 घन्टा या उसे ज्यादा निकल जाता है।
सवाल – क्या आप ट्रक चलाते समय बोर नहीं होते?
ट्रक चालक का जवाब – बोर तो कौन नहीं होता। एक बच्चा पहले जिस खिलौने को खरीदने के लिए पूरी जिद पर अड जाता है
लेकिन खिलौने मिलने के 1-2 दिन में ही वह उस खिलौने को किनारे फैंक देता है लेकिन वो बच्चा है और ट्रक चलाना हमारी रोजी रोटी है
तो हम अपनी रोजी रोटी को फैंक नहीं सकते।
सवाल – आप इतनी मेहनत करते हैं आपको कितना वेतन मिल जाता है?
CLICK HERE- नयी और ताजा रोचक जानकारियां
ट्रक चालक का जवाब – हम कोई सरकारी कर्मचारी नहीं हैं और ट्रक चलाना भी एक प्राइवेट नौकरी की तरह है
जिसमें हमे बस इतना मिल जाता है कि घर का खर्च चल जाए लेकिन महीने का 12 हजार से लेकर 20 हजार तक मिल जाता है
और खाने पीने का अलग, वैसे तो यह निर्भर करता है कि कौनसा ट्रक चालक कितनी दूरी की यात्रा तय करता है।
अब कुछ ट्रक चालक हमेशा और रोजाना एक शहर में ही ट्रक चलाते हैं तो उनका वेतन कम होता है और जो दूर जाता है तो उसे थोड़ा ज्यादा मिलता है।
सवाल – आप क्या खाना साथ लेकर चलते है या खुद बनाते हैं?
ट्रक चालक का जवाब – देखिए इतनी दूर जाना हैं तो जाहिर सी बात है कि खाना लेकर जाना संभव नहीं है क्यूंकि खाना बनाएगा कौन?
गैस सिलेंडर तो साथ में लेकर चल नहीं सकते इसलिए रास्ते में ही कोई ढाबा या भोजनालय दिख जाए तो वहां रुक कर खाना खा लेते हैं और ऐसे ही जिंदगी चलती रहती है हमारी।
सवाल – भोजनालय और ढाबा तो खाने के लिए होता है और वो भी पूरी रात खुला नहीं रहता तो फिर कहाँ सोने की और रुकने की वयवस्था होती है?
ट्रक चालक का जवाब – यदि कोई ढाबा या भोजनालय रात भर खुला रहे तो वहां कुछ देर आराम कर लेते हैं
यदि सम्भव नहीं हुआ तो ट्रक को किसी जगह पर खड़ा करके उसके अंदर ही सो जाते हैं और फिर सुबह समय से निकल जाते हैं।
सवाल – आप ट्रक चालक (Truck Wala) हैं तो क्या आपके पास इस काम मे ही अतरिक्त कमाई का साधन है या वेतन से ही काम चलाना होता है ?
ट्रक चालक का जवाब – देखिए वैसे तो इसमे अगर सही तरीके से देखा जाए तो अतरिक्त कमाई के साधन सीमित होते हैं लेकिन फिर भी जो साधन है वो सही नहीं है उनमे खतरा होता है।
सवाल – क्या आप हमे अतरिक्त कमाई के कुछ साधन बता सकते हैं?
ट्रक चालक का जवाब – हाँ क्यूँ नहीं, पहला साधन तो यह है कि की गाड़ी की छोटी मोटी मरम्मत जैसे कोई पार्ट्स खराब हो जाता है तो उसके लिए मालिक से पैसे मांगना या ज्यादा पैसे लेना।
दूसरा साधन है कि कभी किसी का छोटा मोटा समान ट्रक मालिक को
Insightful and well-written! Your points are thought-provoking. For those wanting to learn more about this topic, here’s a great resource: FIND OUT MORE. Interested in hearing everyone’s perspective!
BWER empowers businesses in Iraq with cutting-edge weighbridge systems, ensuring accurate load management, enhanced safety, and compliance with industry standards.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://www.binance.com/sl/register?ref=OMM3XK51
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.