What is internet speed? इंटरनेट स्पीड क्या है?

PDF Download का लिंक सबसे नीचे दिया है–

एक ऐसी इंटरनेट स्पीड (Internet speed) जो हमारी इंटरनेट (Internet) पर निर्भर सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रही हो, हम उसे एक अच्छी स्पीड (स्पीड) नही कह सकते, 


परन्तु वह इंटरनेट स्पीड (Internet speed) जिसमें किसी भी समय पर हमारी इंटरनेट (Internet) पर आधारित किन्ही सर्विसेज द्वारा मांग की गई स्पीड (speed ) तक कम से कम समय में पहुंचने की क्षमता हो, उस स्पीड को हम एक अच्छी इंटरनेट स्पीड (Internet speed) कह सकते हैं।

यहां नीचे पर दो शब्द लिखे हैं यह दोनों शब्द महत्वपूर्ण है इंटरनेट स्पीड के विषय में आगे विस्तार से समझतें है इनको, लेकिन पहले इंटरनेट पर आधरित सर्विसेज की बात कर लेते हैं इनके उदाहरण से इन दोनों शब्दों का इंटरनेट स्पीड (Internet speed) में महत्व और योगदान समझना आसान हो जायेगा, सामान्यतः इंटरनेट पर आधारित कई तरह की सर्विसेज जो हम दैनिक जीवन में उपयोग में लाते रहते हैं, जैसे:


(1) – वेब ब्राउज़िंग / सर्फिंग (Web browsing / surfing) 
(2) – इंस्टेंट मैसेजिंग (Instant messaging) 
(3) – ऑडियो / वीडियो स्ट्रीमिंग (Audio / video streaming) 
(4) – डाउनलोडिंग / अपलोडिंग (Downloading / uploading) 
(5) – ऑडियो / वीडियो कॉलिंग (Audio / video calling) 
(6) ऑनलाइन गेमिंग (online gaming) 


अन्य।अब उपर मैंने जिन दो शब्द समय (Time) और क्षमता (Capacity) की बात की थी ये इंटरनेट स्पीड से सीधे सम्बंधित हैं, समय सम्बंधित है लेटेंसी (Latency) से और क्षमता (Capacity) सम्बंधित है बैंडविथ (Bandwith) से। 

दो और नए शब्द :-


लेटेंसी (Latency) :-
 हमारे डेटा पैकेट (Data packet) को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक पहुंचने में तथा दूसरे बिंदु से वापस कुछ जवाब लेकर पहले बिंदु तक आने में जो समय लगता है उसे लेटेंसी (latency) कहते हैं। इसे मिली सेकंड (ms) में मापते हैं।
लेटेंसी (Latency) जितनी कम हो उतना नेटवर्क बेहतर माना जाता हैं।

क्या आपने ये देखा-

Meaning of hashtag in hindi हैशटैग क्या है और यह क्यूँ प्रसिद्ध हो गया? 

बैंडविथ (BANDWITH): –
 जैसे लेटेंसी (Latency) समय से सम्बंधित है वैसे बैंडविथ (Bandwith) हमारे नेटवर्क में डेटा संचरण (Data transmission) की क्षमता का सूचक होता है यानी किसी एक निश्चित समय पर हमारे नेटवर्क से अधिकतम कितना डेटा का आदान-प्रदान एक साथ हो सकता है। इसे पहले bps में और आजकल Mbps में मापते हैं।

बैंडविथ (Bandwith) किसी सर्विस की जो न्यूनतम मांग है उतनी तो होनी ही चाहिए, उससे ज्यादा जितनी भी हो कोई ज्यादा फर्क नही पड़ेगा। (यदि वाईफाई (Wifi ) की बात करेंगे तो अंतर आ सकता क्योंकि एक वाईफाई (Wifi) से बहुत लोग कनेक्ट (Connect) हो सकते है तब सभी लोग एक ही नेटवर्क का उपयोग करेंगे)

आम बोलचाल में लोग कभी-कभी बैंडविथ (Bandwith) को ही स्पीड बोल देते हैं लेकिन असल में लेटेंसी (Latency) और बैंडविथ (Bandwith) का संयुक्त रूप ही इंटरनेट स्पीड (Internet speed) कहलाता है।
बैंडविथ (Bandwith) कब महत्वपूर्ण है?

वीडियो स्ट्रीमिंग (Video streaming) प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) के सुझाव के अनुसार हमारी स्पीड कितनी होनी चाहिए ये नीचे सारणी में दर्शाया गया हैं।     Video Resolution        Recommended                                            Sustained speed         40k                                20 Mbps                  HD 1080p                     5 Mbps
         HD 720p                       2.5 Mbps
         SD 480p                        1.1 Mbps
         SD 360p                         0.7 Mbps

अगर यदि हमारे पास 5 Mbps अथवा उससे ज्यादा की स्पीड है तो हम 1080p की वीडियो आसानी से देख सकते हैं।
ठीक ऐसा ही हिसाब नेटफ्लिक्स (Netflix) का भी है।

और लगभग अन्य प्लेटफॉर्म का भी यही हिसाब होता है।
अब जो ये 1080p की वीडियो देखने के लिए जिस 5 Mbps स्पीड की बात कर रहें है ये असल में है बैंडविथ (Bandwith) ही है।
न्यूनतम बैंडविथ (Bandwith) कितना महत्वपूर्ण है ये हम कुछ स्थितियों की कल्पना करके समझते हैं।

स्थिति 1:-
सोचिए अगर आपकी बैंडविथ (Bandwith) 1Mbps की है और आप यही यूट्यूब (youtube ) की 1080p वाली वीडियो देखना चाहते हैं तो क्या आप वीडियो देख पाएंगे?
Answer :- आपका जवाब तो होगा हाँ, वीडियो तो देख ही पाएंगे लेकिन अब आपका वीडियो सुगमतापूर्वक न चलकर बार-बार रुक – रुक कर चलेगा क्योंकि 1080p की वीडियो चलाने के लिए अब हमारे पास 5 Mbps की बैंडविथ (Bandwith) होनी चाहिए थी मतलब अब हम अपने नेटवर्क की क्षमता से ज्यादा बड़े डेटा की मांग कर रहें है इसलिए हमारा वीडियो अब रो रो कर चलेगा।           और हाँ अटकती हुई वीडियो को देखते हुए आप ये भी बोल देंगे कि क्या बेकार स्पीड आ रही है।

स्थिति 2:-
अब आप कोई वीडियो देखने के अलावा बस किसी वेबसाइट (Website ) को ब्राउज (Browse) करना चाहते हैं बैंडविथ (Bandwith) अभी भी आपकी 1Mbps ही है क्या आप आसानी से वेबसाइट ब्राउज (Website browse) कर सकते हैं?
Answer :- फिर से हाँ ही होगा, क्योंकि आजकल आमतौर पर वेबसाइटें बहुत ऑप्टिमाइज़ (optimize) तरीके से बनी होती है इसलिए ये साइज में ज्यादा बड़ी नही होती है कुछ 3–4 सेकंड में ही लोड हो जाती है, इन्हें ब्राउज (Browse) करने के लिए Mbps की बैंडविथ (Bandwith) होना भी हमेशा जरूरी नहीं है, Kbps में भी काम आसानी से चल ही जाता हैं।

इस स्थिति में अब आप कहेंगे कि बहुत अच्छी स्पीड आ रही है सेकंडों में वेबसाइट (website ) खुल गयी।
ये तो हुई बैंडविथ (Bandwith) की बात अब लेटेंसी (Latency) को भी समझ ही लेते हैं।

लेटेंसी (LATENCY ) 
जिन सर्विसेज में डेटा का आदान-प्रदान के साथ-साथ टाइमिंग भी मायने रखती है उनमें फिर बैंडविथ (Bandwith) से ज्यादा महत्व लेटेंसी (Latency) का हो जाता है जैसे वीडियो कॉलिंग (Video calling) , ऑनलाइन गेमिंग (Online gaming)

वीडियो कॉलिंग (Video calling) करते हुए आपने देखा होगा कुछ असमान्य परिस्थितियों में वीडियो (Video ) या ऑडियो (Audio) बहुत ज्यादा अटक-अटक कर चलती है मतलब हम अगर बात अभी कर रहे हैं लेकिन अगले व्यक्ति तक हमारी वीडियो या आवाज़ पहुंचने में कुछ विलम्ब हो जाता है और पूरा तालमेल ही गड़बड़ हो जाता है इस परिस्थिति में हम कहते हैं कि आपकी ऑडियो (Audio) / वीडियो (Video) लैग हो रही है यही लैग टेक्निकल शब्दो में लेटेंसी (Latency) कहलाता हैं। (सामान्य परिस्थितियों में भी लैग तो होता ही है लेकिन इतना कम होता है कि हमें उसका आभास भी नही होता)


ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेमिंग (Online multiplayer gaming) में भी ये लेटेंसी (Latency) बहुत दिक्कत पैदा कर देती है जैसे किसी एक्शन गेम में आपने अपने दुश्मन पर गोली चलाई आप सोचते हैं ये तो गया अब लेकिन असल में हो क्या जाता है कि आप खुद ही ढ़ेर पड़े दिखते हैं। क्योंकि आपकी गोली चलाने वाली कमांड ने गेम के सर्वर तक पहुंचने में इतना विलंब कर दिया कि उससे पहले आपके दुश्मन की कमांड पहुंच गई।
फिर गेमर लोग कहते हैं कि ये पिंग हाई हो गया था इसलिए लैग हुआ गेम। ये पिंग (पिंग), लैग (Lag) या लेटेंसी (Latency) सब एक ही सन्दर्भ में प्रयोग किये जाने वाले शब्द है।

इसलिए हम उस इंटरनेट स्पीड (Internet speed) को जिसमें हमारी बैंडविथ (Bandwith) तो किसी न्यूनतम आवश्यक बैंडविथ से ज्यादा हो और लेटेंसी कम से कम हो, अच्छी इंटरनेट स्पीड कह सकते हैं।

धन्यवाद।

DOWNLOAD PDF-

What is internet speed? इंटरनेट स्पीड क्या है? PDF