What Is JCB Machine In Hindi

जेसीबी का पूरा नाम (full form of jcb) – जोसफ सायरिल बम्फोर्ड(Joseph Cyril Bamford)
 
जेसीबी के संस्थापक (founder of jcb) – जोसफ सायरिल बम्फोर्ड (Joseph Cyril Bamford)  जेसीबी कम्पनी की स्थापना (JCB Company established) – 23 October 1945

मुख्यालय (Headquarters) – रोसेस्टर, इंग्लैंड, यूके (Rocester, England, UK) 

उत्पाद (Products) – निर्माण (Construction), कृषि (Agriculture), अपशिष्ट हैंडलिंग (Waste handling), विध्वंस मशीनरी (Demolition machinery)
 
अब जब इतनी दिलचस्पी है जेसीबी  (Joseph Cyril Bamford) के विषय में जानने की तो क्यों न इसके बारे में कुछ सकारात्मक ज्ञान लिया जाए।   कहने का तात्पर्य है कि जेसीबी के विषय में हम और आप कितना जानते हैं?  इस कंपनी की मशीनों को हम सभी ने कहीं न कहीं तो देखा ही होगा। इसको लेकर हमारे मन मस्तिष्क में कई तरह के प्रश्‍न उठते हैं।   लेकिन शायद ही किसी ने इस कंपनी के बारे में ज्यादा पता करने की कोशिश की होगी आइये इसके विषय में कुछ जानकारी प्राप्त करें
 
1 – जेसीबी का पूरा नाम ( full form of JCB) 
Jcb का पूरा नाम है जोसफ सायरिल बम्फोर्ड (Joseph Cyril Bamford) है यह कम्पनी जोसफ सायरिल बम्फोर्ड एक्सकेवेटरस लिमिटेड (Joseph Cyril Bamford Excavators limited) नाम से रजिस्टर्ड है। इस कम्पनी की स्थापना 23 अक्तूबर 1945 में जोसफ सायरिल बम्फोर्ड ने कि थी उन्ही के नाम पर इस कम्पनी का नाम जोसफ सायरिल बम्फोर्ड एक्सकेवेटरस लिमिटेड(Joseph Cyril Bamford Excavators Ltd) पड़ा।

2 – जेसीबी का मुख्यालय (JCB Headquarters) –
जेसीबी (Joseph Cyril Bamford) ब्रिटेन की कंपनी है इसका मुख्यालय (Headquarters) रोसेस्टर स्टैफर्डशायर में हैं यह कंपनी मुख्य रूप से निर्माण, खेती, कचड़ा प्रबंधन, ढाना और खुदाई आदि जैसे काम के लिए मशीनें बनाती हैं JCB कंपनी की एशिया, यूरोप, उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका में 22 फैक्ट्रियां हैं

what is jcb machine



3 – जेसीबी मशीन (JCB MACHINE) 
जेसीबी का पूरा नाम (full form of jcb) – जोसफ सायरिल बम्फोर्ड(Joseph Cyril Bamford) 

जेसीबी के संस्थापक (founder of jcb)
जोसफ सायरिल बम्फोर्ड (Joseph Cyril Bamford)  जेसीबी कम्पनी की स्थापना (JCB Company established) – 23 October 1945

मुख्यालय (Headquarters) – रोसेस्टर, इंग्लैंड, यूके (Rocester, England, UK) 

उत्पाद (Products) – निर्माण (Construction), कृषि (Agriculture), अपशिष्ट हैंडलिंग (Waste handling), विध्वंस मशीनरी (Demolition machinery) 

What is internet speed? इंटरनेट स्पीड क्या है? PDF 


अब जब इतनी दिलचस्पी है जेसीबी  (Joseph Cyril Bamford) के विषय में जानने की तो क्यों न इसके बारे में कुछ सकारात्मक ज्ञान लिया जाए।   कहने का तात्पर्य है कि जेसीबी के विषय में हम और आप कितना जानते हैं?  इस कंपनी की मशीनों को हम सभी ने कहीं न कहीं तो देखा ही होगा। इसको लेकर हमारे मन मस्तिष्क में कई तरह के प्रश्‍न उठते हैं।   लेकिन शायद ही किसी ने इस कंपनी के बारे में ज्यादा पता करने की कोशिश की होगी आइये इसके विषय में कुछ जानकारी प्राप्त करें 

4 – जेसीबी का दुनिया के 150 देशों में दबदबा – जेसीबी का दुनिया के 150 देशों में अपना एक अलग ही दबदबा है यह कम्पनी 300 तरह की अलग – अलग मशीनों का निर्माण करती हैं जबकि भारत, ब्रिटेन और आयरलैंड में इन सभी मशीनों को लोग जेसीबी (JCB) नाम से ही बुलाते हैं।

5 – जेसीबी (Joseph Cyril Bamford) नाम काफी मशहूर है -जेसीबी नाम भी इस कदर मशहूर है कि आक्सफोर्ड डिक्शनरी में भी इसे शामिल किया गया है हालांकि वहां भी इसे एक ट्रेडमार्क ही माना जाता है 

6 – साल 1945 में जेसीबी कंपनी की शुरुआत – साल 1945 में जेसीबी के संस्थापक जोसफ ने कंपनी की शुरुआत एक गराज से की थी। एक सेकेंड हैंड वेल्डिंग मशीन की मदद से सबसे पहले उन्होंने एक माल ढोने वाला ट्रेलर बनाया था 1948 आते – आते कंपनी में छह लोग और काम करने लग गए थे और जेसीबी ने पहला हाइड्रोलिक ट्रेलर बनाया। 

7 – सन 1950 में – साल 1950 की बात है जोसफ ने अपनी सभी मशीनों को पीले रंग से पेंट करना शुरू कर दिया 1953 में उन्होंने एक बैकहो लोडर (backhoe lodar) बनाया 

8 – साल 1953 में बैकहो लोडर पर पहली बार जेसीबी का लोगो दिखा यह वही लोगो हैं यह लोगो आज कंपनी की पहचान बन गया है इस लोगो को डिजाइनर लेस्ली स्मिथ ने डिजाइन किया था।

Artificial intelligence in hindi pdf- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस PDF

9 – सन 1957 में कंपनी ने हाइड्रा – डिग्गा लान्च किया, जो निर्माण कार्यों के लिए, खेती के लिए खुदाई और लोडिंग के काम आने वाला एक बेहतरीन उपकरण साबित हुआ 1960 में आते – आते जेसीबी (Joseph Cyril Bamford) ने हाइड्रोलिक ट्रैक्टर्स बनाने भी शुरू कर दिए हैं 1965 में ऐसी कंपनियां ऐसी मशीनें लेकर बाज़ार में आ गई, जो 360 डिग्री में घूम जाते हैं

10 – जेसीबी (Joseph Cyril Bamford) मौजूदा दौर में उत्खनन यानी खुदाई सामान लोड करने के लिए ट्रैक्टर, लोडर और सैन्य वाहन जैसी दमदार मशीनों का निर्माण करते हैं 2012 में कंपनी का राजस्व 2.27 बिलियन पाउंड था। कंपनी में 11 हजार से ज्यादा कर्मचारी जुड़े हुए हैं

11 – जेसीबी मशीन के निर्माण के अतिरिक्त 2010 से स्कूलिंग के क्षेत्र में भी है जेसीबी (Joseph Cyril Bamford) एकेडमी के नाम से स्कूलों की स्थापना भी की गई है 

What Is JCB Machine